एक खत लिखूँ मै तुझको,
एक खत लिखे तू मुझको ।
खत से ही हम प्यार करें,
खत से ही आंखें चार करें ।
खत से ही हम खमोश रहें,
खत से ही हम बात करें ।
मेरे खत मे खुद को पढ लेना,
अपने खत मे मुझको लिख देना ।
जब लिखूँ तुम्हारी जुल्फों पर,
तुम मन ही मन मुस्का देना ।
बार बार मेरे खत को पढ कर,
शब्दों को अमर बना देना ।
जब लिखूँ तुम्हारी आंखों पर,
तुम थोड़ा सा शर्मा देना ।
पलकों को नीचे करके,
मेरे खत का मान बढा देना ।
अपने खत मे तुम भी मुझसे,
यूँ ही अपना प्यार जता लेना ।
जन्मों-जन्मों के लिए,
तुम अपना मुझे बना लेना ।
जन्मों-जन्मों के लिए,
तुम अपना मुझे बना लेना ।
💞
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें